fingerprint-se-aadhar-card-kaise-nikale-download

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकालें या डाउनलोड करें 2025

Aadhar Card Download By Fingerprint 2025: क्या आपका आधार किसी भी माध्यम से नहीं निकल पा रहा है और आप अपने फिंगरप्रिंट से आधार निकलवाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

यहाँ मैं आपको फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकालें (How To Download Aadhar By Fingerprint) अच्छी तरह से बताऊँगा। अँगूठे के निशान से ई-आधार डाउनलोड करना काफी आसान है क्योंकि इसमें आपका सिर्फ थंबप्रिंट स्कैन किया जाता है।

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकालने की नौबत तब आती है जब आधार कार्ड खो जाता है और हमें आधार से संबंधित जानकारी जैसे आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी संख्या आदि कुछ भी याद नहीं रहता।

अगर कोई जानकारी नहीं है, तो आप ऑनलाइन भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसलिए, इस दुविधा से बचने के लिए हम अपना थंबप्रिंट से ई-आधार निकाल सकते हैं।

यह बात भी जान लें कि अगर किसी कारण वर्ष आपका आधार फिंगर प्रिंट से नहीं निकलता है, तो अन्य बायोमेट्रिक डेटा जैसे आईरिस (Iris) यानी आंखों की पुतली को स्कैन करके निकालने की कोशिश की जाएगी।

ध्यान रहे कि Fingerprint Aadhar Card Download करने के लिए फिंगरप्रिंट डिवाइस होना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना उँगलियों के निशान कैसे स्कैन किए जाएंगे। इसलिए यह काम कोई भी नहीं कर सकता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अपडेट सेंटर जाना होगा।

Biometric (फिंगरप्रिंट/आईरिस) से आधार कार्ड कब निकाला जाता है (Biometric Aadhar Download):

  • आधार कार्ड खो जाने पर
  • आधार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, जैसे आधार संख्या आदि, न हो।
  • आपके आस-पास कोई आधार सेंटर या प्रज्ञा केंद्र न हो।
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक्ड न हो।

अगर आपके अगल-बगल कोई साइबर कैफे या CSC सेंटर नहीं है, तो आप खुद से भी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। लेकिन, अगर आपको इंटरनेट चलाना नहीं आता, तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।

यदि आपको पता है कि आपने आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन OTP वेरिफिकेशन के जरिए ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आता, तो बायोमेट्रिक से आधार निकालवा सकते हैं, यहीं बिना किसी झंझट के।

अँगूठे के निशान से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन।
  • नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पता लगा लें।

Fingerprint Se Aadhar Card Download Kaise Kare

बायोमेट्रिक से आधार कार्ड डाउनलोड या निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

  1. आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर जाएँ।
  2. कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख लें।
  3. आधार सेंटर ऑपरेटर को बोलें कि फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकालने के लिए।
  4. आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा, उसे भर दें।
  5. आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्मतिथि, पता आदि भर दें।
  6. भरा हुआ आधार फॉर्म जमा कर दें।
  7. अब, आधार ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा।
  8. फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैच किया जाता है।
  9. जैसे ही आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जाएगा।
  10. ऑपरेटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर प्रिंट करके देगा।
  11. बधाई हो! आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दिया गया है।
  12. इसका चार्ज 30 रुपये है, जो आपको देना होगा।

अगर आपकी आयु ज्यादा है, तो थंबप्रिंट लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आधार कार्ड का प्रिंटआउट मिल जाने के बाद, आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन नया Aadhar Letter Reprint या Aadhar PVC Card के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।

आधार कार्ड मिल जाने पर अच्छा होगा अगर आप जल्द अपने आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें।

इस प्रकार आप अपने फिंगरप्रिंट के निशान को स्कैन करवाकर आधार निकाल सकते हैं और Aadhar card fingerprint check भी हो जाएगा। ध्यान रहे, अगर आपका अंगूठे का निशान (Aadhar Card Download Fingerprint) मिट गया है, तो आप अपने आइरिस स्कैन के द्वारा निकाल सकते हैं।

सरल भाषा में कहें तो आप अपने बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि आपको अब अपने Biometric (Fingerprint/Iris) से आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी। यदि Aadhar Download By Fingerprint में कोई समस्या है, तो नीचे कमेंट करें ताकि आवश्यक हल पा सकें।

आधार कार्ड निकालने के अन्य तरीके:

Leave a Reply