aadhar card mobile number verification in hindi

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है, यह कैसे चेक करें या पता करें?

Aadhar Card Mobile Number Check

क्या आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करना है या यह जानना है कि आपके आधार कार्ड में कौन-सा मोबाइल नंबर है? अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें। इस पोस्ट के द्वारा आप आधार कार्ड का मोबाइल नंबर ऑनलाइन, घर बैठे चेक कर पाएंगे।

यह भी जानेंगे कि आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, और आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर दर्ज है या नहीं। आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें।

आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है, अगर आप कोई भी ऑनलाइन आधार सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। ऑनलाइन आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन के लिए OTP उस फोन नंबर पर भेजा जाता है, जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।

अगर आप नहीं जानते कि कौन-सा नंबर लिंक है, तो कैसे पता चलेगा कि OTP किस नंबर पर जाएगा? बिना OTP के आप ऑनलाइन आधार सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकते , जैसे कि आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए OTP सत्यापन आवश्यक है।

आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करने के कई तरीके हैं, जैसे ऑनलाइन UIDAI की साइट से और mAadhaar मोबाइल ऐप के द्वारा। आज आधार के बिना कोई भी काम, चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, नहीं हो सकता।

इसलिए यह अति आवश्यक है कि आप अपना आधार कार्ड निकाला हुआ रखें। यदि आप कहीं जाना नहीं चाहते और घर बैठे खुद से आधार निकालना चाहते हैं , तो उस मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी, जो आपके आधार कार्ड में जुड़ा हुआ है।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक चेक करने के लिए क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड नंबर
  • कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन
  • नेट पैक
  • शुरुआती स्तर की इंटरनेट चलाने की जानकारी

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है, तो पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर निकाल लें, ताकि आप अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का पता कर सकें।

स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन पर आधार कार्ड मोबाइल ऐप mAadhar इंस्टॉल करना पड़ेगा। आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें और उसका पालन करें।

Aadhar Card Me Konsa Mobile Number Hai Kaise Check Kare

Aadhar Card में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. UIDAI की ऑफ़िशियल साइट पर जाएँ: https://uidai.gov.in/en/
  2. “Aadhaar Services” सेक्शन के अंदर “Verify an Aadhaar Number” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करें और “Check Aadhaar Validity” बॉक्स पर क्लिक करें।find-your-aadhar-card-linked-mobile-number-option
  4. इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं: CLICK HERE
  5. अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें।aadhar-card-mobile-number-check-online
  6. “Enter Captcha” के बजाय कैप्चा कोड भरें।
  7. अंत में, “Proceed” विकल्प पर क्लिक करें।
  8. अब आपको एक नए पृष्ठ पर ले जाया जाएगा।
  9. यहाँ आधार कार्ड से संबंधित जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।aadhar-link-mobile-number-status-check
  10. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक प्रिंट होंगे।

जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि आधार नंबर वेरीफाई करने पर क्या-क्या जानकारी दी जाती है। प्रकाशित जानकारी की बात की जाए, तो कार्ड धारक का UID नंबर, उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर साझा किया जाता है।

लेकिन मोबाइल नंबर पूरा नहीं दिखाया जाता, सुरक्षा कारणों से। आपको केवल अंतिम तीन डिजिट ही दिखाए जाएंगे और पहले 7 अंक क्रॉस मार्क होंगे। यदि आपको अंतिम चार अंक देखना है, तो mAadhar ऐप से आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करें।

फिर भी, अंतिम 3-digit नंबर ही काफी है यह पता लगाने के लिए कि आपके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है। यह बात ध्यान रखें कि अगर मोबाइल नंबर के स्थान पर पूरा खाली दिख रहा है , तो समझ जाइए कि कोई भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड में दर्ज नहीं है।

इस स्थिति में आपको अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। इस प्रकार, आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं।

आधार कार्ड चेक बाय मोबाइल नंबर एक अलग प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया के द्वारा आप अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर से चेक कर पाएंगे, जैसा कि ऊपर बताया गया है। आपको किसी नंबर जैसे *99*99# पर डायल करने की जरूरत नहीं है।

mAadhar App से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करें कौन सा लिंक है

  1. गूगल प्ले स्टोर से mAadhar ऐप डाउनलोड कर लें।
  2. mAadhar ऐप को ओपन करें और लॉगिन करें।
  3. Aadhar Services सेक्शन में “Check Aadhaar Validity” पर क्लिक करें।check-aadhar-validity-on-mobile-app
  4. अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करें।
  5. सिक्योरिटी कैप्चा भरें और “Submit” करें।
  6. अब एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिसमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर प्रिंट होगा।
    check-aadhar-card-linked-phone-number-verify
  7. अंतिम तीन अंक ही दिखेंगे, पहले 6 अंक क्रॉस मार्क होंगे।

जैसा कि आप देख सकते हैं, स्क्रीनशॉट में आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंक दिख रहे हैं और पहले छह अंक सुरक्षा के लिए छुपे रहते हैं।

यदि आप पूरा 10-digit मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं है, क्योंकि UIDAI सामान्य आधार कार्ड धारक को इसकी अनुमति नहीं देती।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से आधार कार्ड में कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है, यह चेक कर सकते हैं, वह भी फ्री में।

आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक कैसे करें UIDAI कस्टमर केयर के द्वारा

  1. अपना मोबाइल फोन लें और कॉलिंग ऐप लॉन्च करें।
  2. UIDAI कस्टमर केयर नंबर 1947 डायल करें।
  3. IVR कॉल भाषा चुनें: हिंदी या अंग्रेजी।
  4. कॉल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से सुनें।
  5. उपयुक्त बटन/संख्या दबाएँ।
  6. अब अपना आधार कार्ड मोबाइल लिंक चेक करने के लिए कहें।
  7. कस्टमर केयर एक्ज़िक्यूटिव आपका आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।
  8. अंत में, आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक चेक करके बता दिया जाएगा।
  9. यदि कोई मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होगा, तो उसे अपडेट करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें

  1. पहले इस लिंक पर जाएँ: CLICK HERE
  2. “Verify Mobile Number” विकल्प को सेलेक्ट करें।verify-aadhar-mobile-number-online
  3. अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  4. अब आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।
  5. ध्यान रहे, आपको वही नंबर भरना है, जो आपको लगता है कि आधार कार्ड में दर्ज है।
  6. आधार से लिंक फोन नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड टाइप करें।
  7. “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
  8. अब कंप्यूटर स्क्रीन पर नीचे दिए गए दोनों में से कोई एक संदेश प्रिंट होगा।
  9. अगर आपने सही फोन नंबर दिया है, तो यह संदेश प्रिंट होगा: “The mobile number you have entered is already verified with our records.”
  10. अगर गलत नंबर दिया है, तो यह संदेश प्रिंट होगा: “The mobile number you have entered does not match with records.”

इस प्रकार आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई कर सकते हैं। यह पता करना बहुत आवश्यक है कि आधार कार्ड में कौन-सा फोन नंबर लिंक है, क्योंकि इसके बिना आप ऑनलाइन आधार कार्ड सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

यदि आपके पास डेस्कटॉप नहीं है आधार मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई करने के लिए, तो आप mAadhaar ऐप का उपयोग कर सकते हैं। mAadhaar ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर चढ़ा हुआ है, पर चालू नहीं है, तो आपको अपने नज़दीकी Aadhaar Card Update Center जाकर नंबर बदलवाना होगा। नंबर बदलने या अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ प्रूफ नहीं देना पड़ता।

यह भी पढ़े: आधार कार्ड में कौन-सी ईमेल आईडी दर्ज है, पता करें

वैसे, एक और तरीका है यह चेक करने का कि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं। आप चाहें तो UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रिक यह है कि जब आप आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। अगर कोई फोन नंबर लिंक नहीं होगा, तो OTP नहीं भेजा जाएगा और आपको इसकी सूचना दी जाएगी। इस प्रकार, आप आसानी से पता कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि आप अब Aadhar Card से Mobile Number कैसे निकालें, यह अच्छी तरह समझ गए होंगे। अगर आधार कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही हो, तो यह पढ़ें: Aadhar Card Download Kare

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी अगर आपको आधार कार्ड का मोबाइल नंबर चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो, तो नीचे कमेंट करें। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई ज़रूर दूँगा।

आधार कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधार सेवा साइट पर विजिट करते रहें। धन्यवाद। ध्यान रहे, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके आधार कार्ड में अपडेट मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply